AUSTRALIA WOMEN'S WIN THE WORLD CUP

आस्ट्रेलियन वोमेन टिम बनी विश्व कप विजेता 20

नमस्कार दोस्तो आज मेल्बर्न क्रिकेट मैदान पर महिला दिवस के मौके पर भारत और आस्ट्रेलियन महिला विश्व कप का फायनल मुकाबला खेला गया जीसमे आस्ट्रेलिया की टिम ने भारत की टिम को मात देते हुए लगातार पाचवी बार खिताब अपने नाम किया।

लगातार पाचवी बार विश्व चैम्पियन बनी आस्ट्रेलिया वोमेन टिम।

भारत की खराब गेदबाजी बनी एक वजह हार की।

जीस तरह से भारतीय टिम लगातार लीग मैचो मे जीत कर आयी थी तो लगा की फायनल का मुकाबला जोरदार होने वाला है और एक रोमांचक मैच होने वाला है।

भारतीय बल्लेबाजी का फ्लाप शो जारी रहा यहा।

दोस्तो आज खेले गये मैच को देखकर एसा लगा ही नही की ये वही भारतीय टिम है जो अभी तक अपरजेय रही आज खेले गये मैच मे भारत की बल्लेबाजी का आलम ये था की भारत के सात बल्लेबाज दहाई तक भी नही पहुच सके और अपना विकेट गवा बैटे आज भारत का खेल देख कर साफ लगा की भारतीय टिम पर फायनल फोबिया हावी हो गया है।

धमाकेदार शुरुआत से जीत की नीव रखी गयी।

और टिम को इनकी वजह से एक सुनहरा मौका विश्व विजेता बनने का हाँथ से गवा दिया आज खेले गये मैच मे आस्ट्रेलियन टिम ने शुरु से ही आक्रमक खेल दिखया।

महत्वपूर्ण भूमिका टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी 

और तेज बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को एक सौ अस्सी से ऊपर ले गयी यही स्कोर का दबाव मे भारतीय टिम की बल्लेबाजी तास के पत्तो की तरह बिखर गयी आज के मैच मे भारत की गेदबाजी बेहद खराब रही और टिम के गेदबजो ने जमकर रन लुटा दिया जिसकी वजह से कंगारुओं ने एक बडा स्कोर खडा कर दिया।

मजबुत फील्डिंग और चालक कप्तानी 

आज के मैच से भारत की टिम ने अपने सभी खेल प्रेमियों का दिल भी तोड दिया।
खैर दोस्तो ये हार और जीत ही खेल का हिस्सा होता है एक को जीत तो दुसरे को हार ही मिलेगा दोनो को जीत मिलना नामुमकिन होता है।

फायनल फोबिया बनी हार की वजह।

और आस्ट्रेलियन महिला टिम को विश्व विजेता बनने पर कुमार शैलेन्द्र परिवार की तरफ से ढेर सारी बधाईया और मुबारबाद।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 टिप्पणियाँ: