आस्ट्रेलियन वोमेन टिम बनी विश्व कप विजेता 20
नमस्कार दोस्तो आज मेल्बर्न क्रिकेट मैदान पर महिला दिवस के मौके पर भारत और आस्ट्रेलियन महिला विश्व कप का फायनल मुकाबला खेला गया जीसमे आस्ट्रेलिया की टिम ने भारत की टिम को मात देते हुए लगातार पाचवी बार खिताब अपने नाम किया।
जीस तरह से भारतीय टिम लगातार लीग मैचो मे जीत कर आयी थी तो लगा की फायनल का मुकाबला जोरदार होने वाला है और एक रोमांचक मैच होने वाला है।
भारतीय बल्लेबाजी का फ्लाप शो जारी रहा यहा।
दोस्तो आज खेले गये मैच को देखकर एसा लगा ही नही की ये वही भारतीय टिम है जो अभी तक अपरजेय रही आज खेले गये मैच मे भारत की बल्लेबाजी का आलम ये था की भारत के सात बल्लेबाज दहाई तक भी नही पहुच सके और अपना विकेट गवा बैटे आज भारत का खेल देख कर साफ लगा की भारतीय टिम पर फायनल फोबिया हावी हो गया है।
धमाकेदार शुरुआत से जीत की नीव रखी गयी।
और टिम को इनकी वजह से एक सुनहरा मौका विश्व विजेता बनने का हाँथ से गवा दिया आज खेले गये मैच मे आस्ट्रेलियन टिम ने शुरु से ही आक्रमक खेल दिखया।महत्वपूर्ण भूमिका टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी
और तेज बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को एक सौ अस्सी से ऊपर ले गयी यही स्कोर का दबाव मे भारतीय टिम की बल्लेबाजी तास के पत्तो की तरह बिखर गयी आज के मैच मे भारत की गेदबाजी बेहद खराब रही और टिम के गेदबजो ने जमकर रन लुटा दिया जिसकी वजह से कंगारुओं ने एक बडा स्कोर खडा कर दिया।मजबुत फील्डिंग और चालक कप्तानी
आज के मैच से भारत की टिम ने अपने सभी खेल प्रेमियों का दिल भी तोड दिया।
खैर दोस्तो ये हार और जीत ही खेल का हिस्सा होता है एक को जीत तो दुसरे को हार ही मिलेगा दोनो को जीत मिलना नामुमकिन होता है।






Good luck to you
जवाब देंहटाएं