क्या भविस्य है सिंधिया का भाजपा मे..?
नमस्कार दोस्तो आज मध्य प्रदेश की राजनीति मे तेजी से बदलते हुए घटनाक्रम मे दिग्गज कांग्रेसी नेता ज्योतिरदीत्या सिंधिया ने करीब अठारह साल पूरानी पार्टी का साथ छोड़ दिया अचानक हुए इस घटनाक्रम ने पूरे प्रदेश की राजनीति मे भूचाल ला दिया।
करीब बीस से ज्यादा विधायक भी साथ मे भाजपा मे शामिल।
कहा जा रहा है की सिंधिया के साथ करीब बीस से ज्यादा विधायक उनके साथ ही भाजपा की सदस्यत ले ली जीस वजह से मध्य प्रदेश में कमल नाथ की सरकार अल्पमत मे आ गयी इस बीच भाजपा ने मौके का फायदा उठाते हुए सदंन मे सरकार के विरुद्ध अल्पमत का अविस्वास प्रस्ताव पारित किया और फिर शुरु हुआ अपने अपने विधायक को लेकर भगाने का दोनो पार्टियो ने अपने नेताओ को होटलो मे बन्द कर दिया दोस्तो बात की जाय सिंधिया की तो जीसस आदनी ने पानी पी पी कर गाली दी हो वो कैसे वही जा सकता है वैसे देखा जाय तो इनका पुरा परिवार भाजपा मे ही है। कहा जा रहा है की सिंधिया को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है लेकिन दोस्तो सूत्रो की माने तो इनको राज्यसभा भेजा जा सकता है या फिर मोदी सरकार मे कैबिनेट मंत्री का पद मील सकता है।
लेकिन दोस्तो जरा आप लोग सोचना की जनता जब एक सरकार चुनती है तो किस तरह लोग खरीद फरोख्त कर के जनता के मैंनडेट का अपमान किया जाता है क्या कोई एसा कानुन नही होना चाहिये जो इस तरह की खरीद बिक्री और इन नेता लोगो पर लगाम लगाया जा सके पर एसा होगा नही क्यु की सभी एक दुसरे से मिले होते है।
दोस्तो आप को हमारा ब्लॉग पोस्ट कैसा लगता है कमेन्ट्स मे जरुर लिखे और अगर पसंद आया तो फालो भी अवश्य ही करे धन्यवाद आप का स्वागत हैं।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें